
नई दिल्ली :- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राम मंदिर निर्माण पर कांग्रेस को घेरे में लिया हैं। उन्होंने कहा कि, राम मंदिर न बनने के पीछे कांग्रेस सबसे बड़ा कारण हैं। अगर राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस समर्थन करती है तो सभी रास्ते खुले हैं। लेकिन कांग्रेस के षड़यंत्र की वजह से राम मंदिर नहीं बन पा रहा है। हकीकत में कांग्रेस पूरे देश में हिंसा भड़काना चाहती है।
Union Minister Uma Bharti: If Congress supports us on #RamTemple then the path is open. The only obstruction in the construction of #RamTemple is Congress’ conspiracy, they are preparing to incite violence in the country. pic.twitter.com/reYydInXWw
— ANI (@ANI) December 6, 2018
उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा भाजपा के लिए आस्था का मुद्दा है। बीजेपी का शुरू से ही मानना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए अदालत का रास्ता या बातचीत का रास्ता है। लेकिन दुख की बात है कि कांग्रेस को न तो अदालती कार्रवाई में यकीन है और न ही बातचीत में। आपने देखा होगा कि कांग्रेस से जुड़े एक दिग्गज वकील ने उच्चतम न्यायालय से अपील की थी कि इस मामले में कोई भी फैसला या सुनवाई 2019 के आम चुनावों से पहले नहीं होना चाहिए।