
पुलवामा : गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यह आतंकी हमला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टुकड़ी पर हुआ है। जिसमें २० जवान शहीद हुए जबकि अन्य ३५ घायल हुए है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश- ए- मोहम्मद इस दहशतवादी संघटन ने ली है।
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पुलवामा जिले के गोरिपोरा में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया। गुरुवार को सीआरपीएफ की लगभग २५ बसें पुलवामा हाईवे से श्रीनगर जा रही थी। जिसमें २५०० सैनिक थे। एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमला किया। हमलावर का नाम आदिल अहमद दार उर्फ वकास है। आदिल अहमद को २०१६ के बाद एक आतंकवादी संगठन में भर्ती हुआ था। उसने विस्फोटकों से भरी कार को ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद आतंकियों अंधाधुन गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना के बाद इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है।
इस हमले के बाद शिरोमणि अकाली दल के सदस्य मनजिंदर सिंह सिरसा ने जवानों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है और जवानो से सर्जिकल स्ट्राइक का रास्ता अपनाने का अनुरोध किया है।
My heart goes out to the families of 8 @crpfindia jawans martyred and 12 jawans who have been injured in an IED blast in Pulwama in J&K
I request our Indian govt to shun the path of condemnation and take the route of Surgical Strike once more. #JaiHind #Pulwama #CRPFAttack #CRPF pic.twitter.com/x7QZc1iWiJ
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) February 14, 2019