
एमटी ब्यूरो
औरंगाबाद : जालना रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमरप्रीत शाखा से एक व्यापारी के खाते से १.१ लाख रुपए ऑनलाइन उड़ाने की घटना प्रकाश में आई है.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि विशालनगर गारखेड़ा परिसर निवासी व्यापारी गजानन नामदेव मेहसरे का स्टेट बैंक की अमरप्रीत शाखा में बैंक खाता है. गत माह में १४ अक्तूबर को दोपहर तीन बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन तरीके से गजानन के खाते से नकदी १.१ लाख रुपए २९ रुपए उड़ा लिए.
सोमवार को इसका पता चलने के बाद व्यापारी ने क्रांति चौक पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तिके खिलाफ शिकायत लिखाई. शहर में ऑनलाइन ठगी और पैसे उड़ाने की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है. घर, दुकान से साथ-साथ अब बैंक खातों में भी रकम सुरक्षित नहीं है. इसके चलते नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. जमादार कुरहाड़े इस मामले की जांच कर रहे हैं.