
औरंगाबाद : पुलिस थाने के सामने दस दिन पहले जहर पीकर आत्महत्या करने वाले युवक की मौत की कथित तौर पर जिम्मेदार उसकी प्रेमिका व उसके दो साथी रिक्शा चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि साईनाथ गवारे कभी जालना में कभी पत्नी तो कभी रखैल परवीन के साथ अंबिका नगर में रहता था. उसने गत १९ नवंबर को मुकुंदवाड़ी पुलिस थाने के सामने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को जेब से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका परवीन उर्फ सोनी से विवाद होने की बात कही थी.
कुछ दिन पहले सोनी के घर की मालकिन ने साईनाथ के खिलाफ मुकुंदवाड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उस मामले में साईनाथ पर कार्रवाई की धमकी देकर उससे रिश्वत लेने वाले जमादार पाडले को एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ा था. इस घटना के आठ दिन के अंदर ही साईनाथ ने आत्महत्या कर ली थी. इस बारे में मृतक साईनाथ गवारे की पत्नी की शिकायत पर मृतक की प्रेमिका परवीन शेख उर्फ सोनी, उसके साथी रिक्शा चालक जग्गू पठान, सुरेखा सालुंके और भाऊसाहेब लिंगायत को गिरफ्तार किया गया है.